पिंजड़I



ये है एक लड़की रूपा की कहानी, सुनहरे सपनो से भारी एक भरे पूरे परिवार मे पली रूपा, बेबाक और सच्ची, सबको प्यार करने वाली. उसका स्वाभाव ही ऐसा था था की जो कोई भी मिलता है, वो ही उसका दोस्त बन जाता था , फिर चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा. रूपा का परिवार बहुत ही बड़ा था, चार मजिला बिल्डिंग के उसके दादाजी के घर पर;  वो और उसके मम्मी पापा, बड़ा भाई और छोटी बहेन  के साथ सबसे  नीचे वाले फ्लोर पर अपने दादा दादी के साथ रहती थी. उसके उपर की मजिलो पर उसके एक तायु और एक पर उसके चाचा का परिवार  रहता था.
उसके तायु के चार और चाचा के तीन बच्चे थे. इसलिए बहुत बड़े परिवार मे रहती थी जहा सब उसे प्यार करते थे, उसके दोस्त भी काफ़ी थे.
ग्रॅजुयेशन ख़तम होने को था इसलिए parents ने शादी के लिए लड़के देखना शुरू कर दिया था. किसी जान पहचान के ज़रिए लॅंडन मे रहने वाले लड़के से बात चली और शादी भी तै  हो गयी . सारी लड़कियो की तरह इसके भी शादी को लेकर कुछ ख्याब थे, वो भी अपनी नयी ज़िंदगी के नये नये सपने बुन रही थी.
कुछ महीनो बाद उसकी शादी भी हो गयी और वो शादी करके लॅंडन आ गयी. 2 बेड रूम का सुंदर सा घर मे आकर रहने लगी.  कुछ दिनो तक तो honeymoon period  चला, सब कुछ अच्छा था, उसका पति अमित ही उसको रोज घुमाने ले जाता था. लेकिन १५ -२० दिन बाद अमित ने job join कर लिया और अपने काम मे बहुत बिज़ी रहने लगा, रूपा अब अकेली सी हो गयी थी, ना कोई दोस्त थे और ना ही कोई जान पहचान. दिन भर बस T V या फिर magazines, computer बस यही था, उसका समय काटना भी मुस्किल हो रहा था. शाम होते ही वो खिड़की पर खड़े होकर बस अमित का ही इंतज़ार करती रहती थी. अमित सुबह 8 बजे जाता और शाम को 6 बजे तक आता था. रूपा बहुत ही अकेली होती जा रही थी और दिन पर दिन उदासी की एक धुन्ध मे घिरती जा रही थी. उसे समझ नही आ रहा था करे तो क्या करे, बाहर निकले तो अपनी भाषा मे बात करने वाला कोई नही. ना कोई सब्जी बेचने वाला, ना कोई आवाज़ लगाने वाला. अमित अपनी तरफ से हर कोशिश कर रहा था पर उसका जॉब ही उसको बिज़ी रखता था. वो समझ रहा था लेकिन कुछ कर नही पा रहा था.
इतने बड़े परिवार से आने के बाद ऐसा लग रहा था की किसी खुले आसमान मे उड़ते हुए पंछी को पिंजड़े मे क़ैद कर दिया हो. शोर गुल से भरे महॉल मे पली बढ़ी रूपा को अगर अब आवाज़े सुनाई देती भी तो कुछ आस पास से गुजराती हुई कारो की या फिर तेज रफ़्तार मे चलती हुई हवायो की. पिंजड़े मे क़ैद पंछी की तरह वो भी तड़प रही थी, उसकी झटपटाहत शायद वो खुद भी समझ नही पा रही थी और अमित चाह कर भी समझ नही सकता था कियोकि वो हमेशा अकेला ही रहा था. दिन पर दिन, रात भर रात बस एक बेचेनी, एक सुगबुआहट, एक अंदर से रोती हुई साँसे, अब और कुछ रहा ही नही था और यही झलाहट उसकी और अमित के बीच लड़ाई का कारण बनती जा रही थी, बहुत जल्दी जल्दी झगड़े होने लगे थे, दोनो एक दूसरे से दूर भी होते जा रहे थे. झगाडो के कारण अमित भी घर देर से आने लगा था, और ये बाते रूपा को और परेशान करने लगी थी. रूपा भी अपने को बिज़ी रखने के लिए देर तक सोती रहती थी या फिर अपने घर मे सब लोगो से बारी बारी से बात करती रहती थी.
एक दिन वो बहुत बोर हो रही थी तो पास के store से कुछ magazines लेने गयी, वहा से बपस आते हुए जैसे ही वो अपने apartment के door मे गुस रही थी ; उसके आगे एक बूढ़ी औरत, जिसके एक शोल्डर पर  बैग था और दोनो हाथो से walking frame पकड़ कर चल रही थी. रूपा उसके पीछ धीरे धीरे चल रही थी, जैसे ही वो लिफ्ट की तरफ़ बढ़ी, उस औरत का बाग गिर गया और सारा समान गिर गया. रूपा ने उसका  समान उठाने मे उसकी मदद करी, वो लेडी नीचे ही रहती थी, उसने अपना door खोला और रूपा उसका बैग लेकर उसके घर मे गयी.
thank you , उसने कहा, और उसका नाम पूछा, My name is Rupa, उसने बोला, nice to meet you Rupa, I am Amanda, have a seat Rupa
रूपा, " no, I will go thanks you , Amanda, come on, sit I will make coffee for you. I know Indians are very good cook but I am not bad too, are you Indian?  Rupa, " yes I am." अमालदा, किचन मे जाकर कॉफी बनती है, और वही से बाते करती है, so how long you have been here, Rupa replied," 8 months"
Amanda," are you working,              Rupa, " no ,my husband,
Amanda , " right okay, sugar,
Rupa, 1 spoon
Amanda carries the cup then Rupa help her to bring it to the dinning table.
Amanda, "do you like here" रूपा ने अपनी नज़ारे नीची कर ली शायद उसका दर्द उसकी आँखो से झलक जाता इसलिए धीरे से बोली, okay, अमालदा उसकी दबी हुई सांसो का दर्द समझ गयी,
Amanda, I lived in India 5 years, I learnt yoga & meditation, I worked in few Indian movies, then I got a star role in one drama series over here ,I came back. pretty soon I become a celebrity and worked in lots of famous drama series.
Rupa, " wow, so you are a celebrity," Amanda, I was a celebrity
Rupa, celebrity always remain a celebrity
Amanda laughs and replies, look at this celebrity house, only my voice is echoed in whole house, no one to listen.
Rupa, "where is your family?
Amanda, " I did three marriage, not a single one succeed, three kids from those marriages, one is settled in Canada and two are in America
Rupa, " do you live alone and how do you manage?"
Amanda, " living alone and managing your own life, these two words are represent your mental status. if I think like this, as you asked, I will be depressed which I don't want. I think the other way around, how to keep myself busy and exited, I love my life and I did more exiting things in my life so I can do those things now too, no one can stop me to make myself happy.
Rupa stares her and said," but sometimes you stuck in your life and you can't see the way to get out of it."
Amanda reply," everything is here in your brain, your life takes shape according to your thinking, you are the only person who is responsible for your situation of life. change your thought and change your life. dig yourself deep and ask question, I am sure you will get the answers.
Rupa thinks and with some realization, she shakes her head and said,Yes, you are right, no one is stopping to make myself happy, why I am depending upon others for my happiness, I can do whatever I want to do.
Amanda, " yes, you can and this is the time for you, to recognize yourself and your talent and work on it. any way what is passion or I would say what one things which defines you & you love to do?
Rupa, " sketching is my passion,  soon she realize and happily says, " I will  make your sketch first"
Rupa gets up and hug Amanda and says, " thanks you for helping me."
Amanda, " did I do something, I just told you the mantra of happy life.
Rupa, " that mantra is going to change my life, thank you


Comments