Posts

Showing posts with the label Romantic stories

ओस की बूंदे

Image
   संजय अभी अभी अमेरिका से आया था और डॉलर एक्सचेंज करने के लिए बैंक गया, वहा एक बहुत पुराना दोस्त शशांक टकरा गया. शशांक, " अरे संजय, कैसे हो ? बड़े दिनो बाद दिखाई दिया." दोनो ने हाथ मिलाया फिर संजय ने जवाव दिया, " हा अभी दो दिन पहले ही अमेरिका से आया हू, मेरे पास तो सिर्फ़ हज़ार ने नोट थे जो की बंद हो गये तो डॉलर्स को चेंज करने आया था और तुम सुनायो तुम कैसे हो और घर मे सब कैसे है? शशांक ने उत्तर दिया, " सब ठीक है, मैं भी यही दिल्ली मे एक प्राइवेट कंपनी मे काम कर रहा हू. बस लाइफ बिज़ी हो रखी है और तुम तो प्राइवेट कंपनी के कम का तरीका जानते हो." संजय मे सिर हिलाते हुए उसकी हा मे हा मिलाई. शशांक ने फिर से पूछा, " तुम्हारा क्या प्लान है, अमेरिका मे ही सेट्ल होना है या फिर बIपस आना है?" संजय मे आराम से जवाव दिया, "नही अभी तो जाब और रिसर्च दोनो मे बिज़ी हू, अभी रिसर्च मे एक साल और बाकी है, फिर देखता हू क्या करना है. और तुम्हारी शादी वादी हुई या नही?" शशांक मुस्कुराते हुए बोला," हा शादी को अभी ६ महीने हुया है." संजय उसे चिड़ते हुए बोला...

पहला प्यार - आगे की कहानी

पहला प्यार - आगे  की कहानी ६ साल बीत गये------------------- स्वाती ने अपनी Engineering  की पढ़ाई पूरी कर ली थी और एक multinational company मे काम करने लगी थी.  वो Delhi मे अपनी कुछ फ्रेंड्स के साथ गर्ल्स होस्टल मे रहती थी. वो शायद अमित को भूल सी गयी थी , पढ़ाई और बिज़ी रुटीन के कारण अमित की यादे कुछ धुँधला सी गयी थी. एक उसकी friend किसी concert  मे जाने के लिए tickets लाती है और उसको भी जबारजस्ति ले जाती. कॉन्सर्ट के गेट पर सब लोग लाइन लगाए थे, अंदर जाने के लिए, स्वाती भी अपनी दोस्तो के साथ खड़ी थी; तभी वहा कॉन्सर्ट का famous singer आता है और बीच मे बिछे रेड कार्पेट पर ,अपनी कार से उतरता है. वहा लोग उसे देखने के लिए आगे पीछे भागने लग जाते है. ईसी भागा दौड़ी मे स्वाती को कोई धक्का देता है और वो आगे की तरफ गिर जाती है और उसका मोबाइल सिंगर के पैरो के पास गिर जाता है. वो उसे उठती है और सीधे खड़ी होती है, तो उसे सिंगर को अपने पास खड़े पाती है; वो दोनो एक दूसरे को कुछ देर देखते रह जाते है, ऐसा लगता है की शायद वक्त थम सा गया है और सब लोग अचानक से गायब हो गये हो, वो अमि...

पहला प्यार

                                                         पहला प्यार स्वाती एक बहुत ही सीधी , सादी नादान सी लड़की थी . बड़ी बड़ी आँखे और मासूम सा चेहरा;     वो भी जवानी की उस दहलीज़ पर कदम रख चुकी थी , जॅहा लड़को से बात करने मे   डर भी लगता   था और खुशी भी मिलती थी / वो पहली बार अपने मम्मी पापा के बिना ट्रेन मे सफ़र कर रही थी . स्वाती अपनी बचपन की सहेली सीमा के घर उसकी बहन की शादी मे जा रही थी .  सीमा और स्वाती बहुत ही पक्के दोस्त थी . स्वाती के पापा का कानपुर transfer होने की वजह से वो   अलीगढ़ को छोड़ कर चली गयी थी . सीमा के घर मे भी स्वाती को सब   बहुत पसंद करते थे . स्वाती स...