Posts

Showing posts with the label poem / shayari dil se

ये दोस्त

दोस्तो के साथ लिखी वो छोटी सी कहानियाँ, खट्टी मीठी सी वो प्यार की जुवनिया/ कभी लड़ना, कभी झगड़ना फिर कभी हँसते खिलखिलते रस्तो की वो कहानिया/ भूल कर भी जिन्हे भूल नही पाते, वो बचपन के मासूम दोस्तो के साथ बीती अनकही सी रहगुजारियाँ/ आज बैठकर सोचती हूँ तो लगता हैं काश मिल जाए फिर से वो मस्ती मे डूबी हसीन सी शैतानिया/ ज़िंदगी के भागते हुए रस्तो मे, काश मिल जाए फिर से वो रातो की खामोशियो मे खोई हुई सी दीवानिया/ काश फिर से मिल जाए सपनो मे खोई वो दोस्तो की आँखों की ईमानदरिया, काश फिर से मिल जाए वो मुस्कुराते चाहेरो की आनदेखी सी परेशानिया/ हम भी बदल गये , वक्त भी बदल गया, दोस्तो की ईमानदरिया भी बदल गयी/ पढ़े तो हम सब साथ ही थे पर पता नही कहा से आ गयी विचारो की ये दूरिया/ कभी मिलेगें तो पूछेगे ज़रूर, काहा है मेरे दोस्त की वो प्यारी दिलफेक़ गुस्ताखिया/