ओस की बूंदे

संजय अभी अभी अमेरिका से आया था और डॉलर एक्सचेंज करने के लिए बैंक गया, वहा एक बहुत पुराना दोस्त शशांक टकरा गया. शशांक, " अरे संजय, कैसे हो ? बड़े दिनो बाद दिखाई दिया." दोनो ने हाथ मिलाया फिर संजय ने जवाव दिया, " हा अभी दो दिन पहले ही अमेरिका से आया हू, मेरे पास तो सिर्फ़ हज़ार ने नोट थे जो की बंद हो गये तो डॉलर्स को चेंज करने आया था और तुम सुनायो तुम कैसे हो और घर मे सब कैसे है? शशांक ने उत्तर दिया, " सब ठीक है, मैं भी यही दिल्ली मे एक प्राइवेट कंपनी मे काम कर रहा हू. बस लाइफ बिज़ी हो रखी है और तुम तो प्राइवेट कंपनी के कम का तरीका जानते हो." संजय मे सिर हिलाते हुए उसकी हा मे हा मिलाई. शशांक ने फिर से पूछा, " तुम्हारा क्या प्लान है, अमेरिका मे ही सेट्ल होना है या फिर बIपस आना है?" संजय मे आराम से जवाव दिया, "नही अभी तो जाब और रिसर्च दोनो मे बिज़ी हू, अभी रिसर्च मे एक साल और बाकी है, फिर देखता हू क्या करना है. और तुम्हारी शादी वादी हुई या नही?" शशांक मुस्कुराते हुए बोला," हा शादी को अभी ६ महीने हुया है." संजय उसे चिड़ते हुए बोला...