हमारी कुछ अनकही सी कहानिया
नमस्कार दोस्तो , कुछ अनकही सी कहानिया , ये ब्लॉग उन लोगो को समर्पित है . जो हर पल एक कहानी को जन्म देते रहते है , जो कहानियो मे जीते और हर पल कहानियो को अपने सपनो मे बुनते रहते है . मैं भी उन लोगो मे से एक हू , कहानिया मेरा अस्तित्वा है , दिन - रात सुबह - शाम मेरे दिमाग़ मे नयी , नयी कहानियो गूँजती रहती है जिन्हे मैं लोगो को सुनना चाहती हू पर सुना नही पाती हू . आज technology कितनी भी आगे कियो ना हो गयी हो , कहानी बताना और कहानी सुनना सभी को पसंद है फिर चाहे वो , पड़ोसी के चटपटे affair की कहानी हो , या फिर सास बहू की , बाहें भाई की , दोस्तो की या फिर घर के चौकीदार ओर नौकर की ही कियो ना हो . मेरा मानना है की हर किसी के पास एक कहानी तो होती है सुनाने के लिए , तो कियो ना हम कुछ अंजाने से दोस्त कुछ अनकही सी ...